About us

Brief - संक्षिप्त विवरण

charity donation fundraising

उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था इंदौर (रजि.), उत्तराखंड के लोग जो स्थाई या अस्थाई रूप में इंदौर एवं इंदौर के आस पास में निवास करते है उनकी संस्था है जो उत्तराखंड के इंदौर एवं इंदौर के आस पास में रह रहे लोगो को आपस में जोड़ने एवं समाज को सुसंगठित एवं निरंतर सामाजिक उत्थान में कार्यरत है

" उत्तराखंड है देवभूमि,
ऋषि- मुनियों की यह तपोभूमि,
कर्मठ कर्मवीरों की कर्मभूमि,
हिंद रक्षक जवानों की जन्मभूमि,
अभिमान हमें भी है इसका,
यह हमारी एवं अपने पूर्वजों की भी है जन्मभूमि
" देवभूमि उत्तराखंड के कर्मठ, देशभक्त एवं अपनी मेहनत के बलबूते अपनी ज़मी तैयार करने वाले उत्तराखंड के भाई- बंधु कालांतर में अपनी रोजी-रोटी की तलाश हेतु अपने मातृ प्रदेश से निकलकर देश एवं विदेश के अलग- अलग शहरों एवं महानगरो में अपने को स्थापित करते हुए उन्हीं जगहों पर रहने लगे । ऐसे ही कुछ परिवारों ने देवभूमि उत्तराखंड से निकलकर माँ अहिल्या की इस पावन नगरी इंदौर तथा इसके आसपास के स्थानों को अपनी कर्मस्थली के रूप में चुना।
धीरे-धीरे जैसे -जैसे इनकी संख्या में कुछ बढ़ोत्तरी हुई तो समाज के कुछ दूरदर्शी महानुभावों ने यह महसूस किया कि अपने घरों से इतनी दूर रह रहे समाज के भाई- बंधु लोगों के बीच आपसी मेल- मिलाप तथा हमारी गढ़वाल तथा कुमाऊँ अंचल की महान संस्कृति के संवर्धन हेतु माँ अहिल्या की इस पावन नगरी में क्यूँ न एक उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था की स्थापना की जाये।
हमारे वटवृक्ष रूपी इन दूरदर्शी लोगों के कर्मफल के रूप में वर्ष 1992 में इंदौर शहर में उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था (पंजीकृत) की स्थापना हुई।
वर्तमान में संस्था अत्यंत सुचारू रूप से कार्य करते हुए प्रतिवर्ष तरक्की के पथ पर अग्रसर है।
संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष कुछ सांस्कृतिक तथा कुछ सामाजिक कार्यक्रम करवाये जाते हैं, जिनकी बानगी आप लोगों को अग्रिम पन्नों पर देखने को मिलेगी।
जय देवभूमि, जय उत्तराखंड 🙏🏼

Vision- दृष्टिकोण

charity donation fundraising

देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था में से एक बनना जो समाज एवं मानव जाति के लिए मूल्यों को बढ़ा सके और प्रकृति और मातृभूमि के लिए भी योगदान दे सके

To become one of best and role model sanstha of the country who can enhance values to society, mankind and contribute to nature and mother land.

Mission – उद्देश्य

charity donation fundraising
  • उत्तराखंड के इन्दोरी रहवासियों को आपस में जोड़ना एवं एक सूत्र में पिरोना
  • देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा एवं गरिमामयी सामाजिक संगरचना को सजोये रखना एवं भावी पीढ़ी को अवगत कराना
  • शादी योग्य वर एवं बधू को एक मंच प्रदान करना परिचय सम्मलेन के माध्यम से
  • उत्तराखंड समाज के जरुरत मंद लोगो की सहायता करना
  • समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओ को प्रोत्साहित करना
  • देश एवं विदेश में रह रहे उत्तराखंड के लोगो को एक मंच प्रदान करना जिसके माध्यम से वो सामाजिक उत्थान एवं जरुरतमंद लोगो की सहायता करने में अपना योगदान दे सकें
  • उत्तराखंड सांस्क्रतिक संस्था इंदौर का भविष्य में भव्य भवन निर्माण
  • एक शैक्षणिक संस्थान की स्थापना करना भविष्य में, जिससे भावी पीढ़ी को भारत की गरिमामयी सत्य सनातन का ज्ञान अर्जन के साथ साथ आधुनिक युग की शिक्षा से शिक्षित किया जा सके|
Call
Whatsapp
Facebook
Instagram